पटना , नवंबर 13 -- बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 14 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने आज यहां बताया कि राज्य के सभी 38 जिलों में बनाए गए 46 मतगणना केंद्रों पर कल सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 243 मतगणना पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में 243 रिटर्निंग ऑफिसर (आरओएस) द्वारा मतगणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो-ऑब्जर्वर के साथ 4,372 मतगणना टेबल स्थापित किये गए हैं। उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक मतगणना एजेंट भी मतगणना प्रक्रिया की देखरेख करेंगे। मतगणना 14 नवंबर 2025 को सुबह 8:00 बजे शुरू होगी। आयोग के निर्देशों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले शुरू होगी, उसके बाद सुबह 8:30 बजे ईवीएम से मतों की गिनती की जाएगी। डाक मतपत्रों की गिनती आरओ/एआरओ द्वारा उम्मीदवारों या उनके मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में की जाती है।मतगणना के प्रत्येक चरण की निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे और वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है। 'चुनाव परिणाम पारदर्शी तरीके से घोषित किये जाएंगे। सभी मतगणना केंद्रों पर पर्यवेक्षक और एजेंटों की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जायेगी।'सहरसा जिले में तीन मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जबकि पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सीवान, वैशाली, भागलपुर और गया जिले में दो-दो मतगणना केंद्र बने हैं।राज्य के अन्य 31 जिले पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी,सुपौल,अररिया,किशनगंज,कटिहार,मधेपुरा, दरभंगा,मुजफ्फरपुर, गोपालगंज,सारण, समस्तीपुर,बेगूसराय,खगड़िया,बांका,मुंगेर,लखीसराय,शेखपुरा,नालंदा,पटना,भोजपुर,बक्सर,कैमूर,रोहतास,अरवल,जहानाबाद,औरंगाबाद,नवादा और जमुई जिले में एक-एक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
अनुमान है कि मतगणना शुरू होने के करीब एक घंटे बाद नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर एक बजे पहला और शाम सात बजे तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद है।
इस बीच राज्य मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं। इसके लिये पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।मतदान समाप्त होने के बाद इस प्रक्रिया में प्रयुक्त ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें चुनाव लड़नेवाले अभ्यर्थियों,निर्वाचन अभिकर्त्ताओं तथा केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए वज्रगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) में डबल लॉक सिस्टम के तहत सीलबंद कर रखी गई हैं।स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए 02 स्तरीय शस्त्र सुरक्षा बल तैनात किया गया है, जिसमें अंदरूनी भाग की सुरक्षा का जिम्मा केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों को दिया गया है। न्यूनतम 01 प्लाटून अर्द्ध सैनिक बल तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त परिसर के बाहरी सुरक्षा व्यवस्था के लिये जिला पुलिस तैनात है। इस प्रकार कुल 03 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त 24 X 7 सीसीटीवी के प्रावधान सुनिश्चित किये गये है।
मॉक पोल के दौरान खराब पाई गयी एवं सुरक्षित बची हुई अन्य ईवीएम एवं वीवीपैट को आयोग के निदेशानुसार अयन्त्र चिन्हित स्ट्रॉंग रूम का सीसीटीवी डिस्पले भी अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। साथ ही सीसीटीवी के निर्बाध कार्यरत रहने के लिये पावर सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था के रूम में जेनरेटर, इनवर्टर, यूपीएस की व्यवस्था की गयी है। सभी स्ट्रांग रूम परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मतगणना के लिए पोल्ड ईवीएम तथा स्ट्रॉन्ग रूम को अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्त्ताओं एवं केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा एवं मतगणना का कार्य किया जाएगा।
जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला कल हो जायेगा उनमें दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, 27 मंत्री विजय कुमार चौधरी ,श्रवण कुमार,मंगल पाण्डे,मदन सहनी,नितिन नवीन,महेश्वर हजारी,सुनील कुमार, रत्नेश सदा,केदार प्रसाद गुप्ता ,सुरेन्द्र मेहता,संजय सरावगी,डा. सुनील कुमार जिवेश कुमार,राजू कुमार सिंह,कृष्ण कुमार मंटू,रेणु देवी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, डा. प्रेम कुमार,नीरज कुमार सिंह,लेशी सिंह,नीतीश मिश्रा,सुमित कुमार सिंह,जयंत राज,मोहम्मद जमा खान,शीला मंडल,विजय कुमार मंडल और कृष्ण नंदन पासवान के अलावा बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष नरेन्द्र नाराायण यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव उनके बड़े भाई एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव,पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद प्रमुख हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित