विनय कुमार सेजमुई , अक्टूबर 31 -- देश को कॉमनवेल्थ शूटिंग में स्वर्ण पदक दिलाने वाली जमुई विधानसभा सीट से भाजपा की तेजतर्रार विधायक श्रेयसी सिंह ने आज कहा है कि बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की हवा चल रही है और विपक्षी महागठबंधन के पास जीत का कोई अवसर नही है।

गोल्डन गर्ल के रूप में चर्चित श्रेयसी सिंह ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि वह चुनाव प्रचार के समय लगातार धरातल पर हैं और जनता में बिहार की एनडीए सरकार को लेकर बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि उनके गृह जिले जमुई की सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार आसानी से जीत दर्ज करने वाले हैं और बिहार में भी इस बार उनका गठबंधन जीत के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।

भाजपा की विधायक श्रेयसी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव् के लोक लुभावने वादों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी की जुमलेबाजी पर कोई रोक नही है। उन्होने कहा कि मतदाता समझते हैं कि कौन से वादे हकीकत में बदल सकते हैं और कौन से 'शेखचिल्ली के हसीन सपने हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी परिवारों को सरकारी नौकरी देना एक चुनावी शिगुफा है और जब श्री यादव मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचेंगे ही नही तो उनके वादों पर बात करना बेकार है।

राजद नेता तेजस्वी यादव के उंस दावे पर कि अपने 17 महीने के शासन में उन्होंने 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी थी, सुश्री श्रेयसी ने कहा कि जिस खण्ड काल मे नौकरियां देने का दावा श्री यादव कर रहे हैं, उसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे। जाहिर सी बात है कि नौकरियां मुख्यमंत्री के दस्तखत से दी गईं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी नाहक पांच लाख नौकरियों का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित