औरंगाबाद , अक्टूबर 23 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को कहा है कि हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास , शांति और सबके लिए न्याय के बल पर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग ) की एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनेगी और महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा ।

श्री नड्डा ने आज औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र के हसपुरा में भाजपा प्रत्याशी रणविजय कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कमी लाकर जनता को भारी राहत दी है और हर क्षेत्र में विकास के कार्य भी हुए हैं । यही कारण है कि आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और तेजी से यहां हो रहे विकास की चर्चा हो रही है।

श्री नड्डा ने कहा कि महागठबंधन में शामिल पार्टियां रंगदारी , जंगल राज और दादागिरी वाली सरकार लाना चाह रही हैं जिसे बिहार की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी ।

सभा को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी रणविजय कुमार ने भी संबोधित किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित