पटना , जनवरी 24 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को बताया कि राज्य में देश के नामी-गिरामी उद्योगपति निवेश कर रहे हैं और यहां उद्योगों की स्थापना के लिए अब तक 1285 एकड़ जमीन अधिग्रहण की जा चुकी है।

श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के पानापुर बटेश्वर नाथ धाम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने वर्ष 2025 से 2030 के बीच एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की सरकार ने बिहार के गांव-गांव और घर-घर तक बिजली पहुंचायी है। अब लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 125 यूनिट फ्री बिजली दे रही है, जिससे 1.70 करोड़ परिवार का बिजली बिल शून्य आ रहा है। राज्य के हर गांव और प्रखंड में स्कूल, सड़क और बुनियादी सुविधाओं का मजबूत ढांचा खड़ा हो चुका है। इको-टूरिज्म, ड्रेनेज और अन्य विकास परियोजनाओं से बिहार की प्रगति को नया आयाम मिला है।

श्री चौधरी ने 1990 से 2005 के दौर की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय बिहार में एक लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिल पाई थी, जबकि 2005 से 2025 के बीच 57 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार उद्योग हब बन रहा है। सेमीकंडक्टर फैक्ट्री, आईटी हब और नई औद्योगिक नीतियों के कारण राज्य को समृद्धि की नई राह मिली है। इससे मजदूरों को काम के लिए बिहार से बाहर जाने की मजबूरी समाप्त होगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वैशाली और पटना को जोड़ने वाली आधारभूत संरचनाओं ने आवागमन को बेहद सुगम बना दिया है। उन्होंने कहा कि कच्ची दरगाह पुल, सोनपुर पुल, गांधी सेतु के समानांतर नए पुल और दीघवाड़ा-शेरपुर पुल के निर्माण से अब पटना से हाजीपुर और वैशाली की दूरी मात्र 15 मिनट में तय की जा सकेगी। इससे व्यापार, निवेश और रोजगार को नई गति मिलेगी।

श्री चौधरी ने कहा कि वैशाली जिले में आठ में से सात सीटों पर राजग को मिला प्रचंड जनादेश विकास कार्यों पर जनता की मुहर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की समृद्धि यात्रा बिहार के विकास को नई रफ्तार देगी और राजग सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ राज्य को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित