लखनऊ , नवम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमवार को बिहार के चार जिलों दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा एकदिवसीय होगा जहां वह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में पहले चरण का मतदान छह नवंबर को होना है, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार को यहां पर चार चुनावी जनसभाएं रखी गई है। मुख्यमंत्री दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग, लखनऊ में सूचना विभाग की बैठक से करेंगे। इसके बाद वे सुबह 9:15 बजे कार द्वारा अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 9:40 बजे विशेष वायुयान से लखनऊ से बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री का बिहार आगमन सुबह 10:40 बजे प्रस्तावित है। वे दिनभर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना जिलों में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का लखनऊ लौटने का समय शाम 5:25 बजे निर्धारित है। वे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 5:30 बजे अपने आवास 5, कालिदास मार्ग लौटेंगे। दिन का अंतिम कार्यक्रम शाम 7 बजे आरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित