लखनऊ , अक्टूबर 6 -- निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि बिहार का मछुआ समाज अब पूरी तरह जागरूक और संगठित हो चुका है। वह आगामी विधानसभा चुनाव में अपने हित-अहित और अनुसूचित जाति आरक्षण के मुद्दे को ध्यान में रखकर ही मतदान करेगा।

सोमवार को पार्टी की तरफ से जारी बयान में डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि मछुआ समाज जानता है कि उनके आरक्षण से जुड़ा मुद्दा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सुलझा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज अब किसी के बहकावे में नहीं आएगा और भटकने का काम नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित