पटना , नवंबर 28 -- बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का आगामी पाँच वर्षों का कार्यकाल युवाओं के लिए नई संभावनाएं ले कर आएगा।
श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना हमेशा से नीतीश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इसी प्रतिबद्धता के अंतर्गत सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के दौरान 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार प्रदान किए गए।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले पाँच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार तेज गति के साथ कार्य कर रही है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री कुमार ने नियुक्ति प्रक्रिया को अधिक सुगम, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष का नियुक्ति कैलेंडर प्रकाशित करने का फैसला किया है। इसके साथ ही यह भी तय किया है कि नियुक्तियों के लिए विज्ञापन से लेकर अंतिम परीक्षाफल तक की पूरी प्रक्रिया अधिकतम एक वर्ष की समय सीमा में पूरी की जाएगी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढाने तथा सभी परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित कराने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के युवाओं को दक्ष, आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के साथ-साथ उन्हें अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनका भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए नीतीश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित