पटना, सितंबर 27 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शनिवार को राजधानी पटना के कई मुहल्लों में पहुंचे, घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और चुनावी मौसम में उनके मिजाज को टटोला।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज पटना के आदर्श चौक, पश्चिमी पटेल नगर, दीघा विधानसभा में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया तथा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ को लेकर भी प्रतिक्रिया ली।
श्री प्रधान ने लोगों से घुल-मिलकर बात की और आगामी चुनाव को लेकर लोगों की राय जानी। कई लोगों ने भाजपा के इस जनसम्पर्क अभियान के पहल की प्रशंसा की और बिहार के नए प्रभारी के सामने बेबाकी से अपनी राय रखी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित