पटना , नवम्बर 29 -- बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और मिडिया प्रभारी राजेश राठौड़ ने शनिवार को बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी आगामी 01 दिसंबर को विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर विमर्श के लिए एक अति महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित की जा रही है।
श्री राठौड़ ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ फ्रंटल प्रमुख, मोर्चा और संगठन प्रमुख को अनिवार्य रूप से इस बैठक में शामिल होने का निर्देश प्रदेश मुख्यालय से निर्गत किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बैठक की अध्यक्षता बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम करेंगे। चुनाव के बाद राज्य कमिटी की यह पहली वृहद बैठक होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित