पटना , दिसंबर 3 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से तीन बड़ी निर्माण योजनाओं को मंजूरी दी है।
श्री चौधरी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पुलिस बल को आधुनिक बनाना है, जिससे कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मंजूर की गई योजनाओं में (नरहट पुलिस स्टेशन कैंपस), 12 एकल क्वार्टर और 6 ग्रुप क्वार्टर का निर्माण शामिल है, जिस पर 828.633 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति पुलिस स्टेशन और महिला पुलिस स्टेशन के भवन को भी मंजूरी दी गई है, जिसमें उसका निर्माण और साज- सज्जा शामिल है, जिसकी लागत Rs.686.749 लाख होगी।
गृहमंत्री ने कहा कि पुरुष पुलिस कांस्टेबलों के लिए 1241.8975 लाख रुपये की लागत से कुर्सी, टेबल और जरूरी साधन सहित 300 बिछावन के बैरक बनाने की मंजूरी मिल गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित