पटना , दिसंबर 10 -- केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बुधवार को आयोजित बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा राज्यभर में संपन्न हुई।

यह परीक्षा कुल 4,361 पदों पर चयन के लिये आयोजित की गई थी।

केंद्रीय चयन पर्षद के अनुसार, इस परीक्षा के लिये 1,64,168 अभ्यर्थी पंजीकृत किये गये थे। इनमें से 1,36,757 अभ्यर्थियों ने ई- एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक परीक्षा में करीब 71 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जिलों के 315 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में किया गया। परीक्षा के दौरान कदाचार के विरुद्ध सख्ती बरती गई। इसी क्रम में 14 अभ्यर्थी कदाचार में पकड़े गये, जिनमें से 12 को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिये जिला पदाधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये थे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से पहले सघन जांच अनिवार्य रूप से कराई गई। परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन, अंगूठे के निशान, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सुनिश्चित की गई।

केंद्रीय चयन पर्षद ने सभी परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी के लिये सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की थी। पर्षद मुख्यालय में इसके लिये विशेष कमांड और कंट्रोल रूम भी संचालित किया गया, जहां से सभी केंद्रों की निगरानी वास्तविक समय में होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित