नयी दिल्ली , नवंबर 16 -- राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित 44 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार पवेलियन के केंद्रीय कक्ष में लगी दीदारगंज यक्षिणी की प्रतिमा लोगों का मन मोह रही है।
सप्ताहांत के मौके पर बिहार पवेलियन में काफी भीड़ देखने को मिली। आगंतुक दीदारगंज की यक्षिणी की प्रतिमा के सामने सेल्फी और फोटो लेते दिखे। इसके अलावा पवेलियन में लगे उपवास करते बुद्ध की मूर्ति, गणेश मूर्ति, गांधी जी की प्रतिमा ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं लोग पवेलियन के स्टालों पर सींक से बनी कलाकृतियाँ, मिथिला चित्रकला, हथकरघा के उत्पादों की खरीदारी करते नजर आए।
गौरतलब है कि भारत की प्राचीन मूर्तिकला की अनमोल धरोहर मानी जाने वाली दीदारगंज यक्षिणी आज भी अपने अद्वितीय सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के कारण विश्वभर के शोधकर्ताओं और कला प्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रही है। तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व (मौर्य काल) की यह उत्कृष्ट प्रतिमा बिहार के पटना जिले के दीदारगंज क्षेत्र में मिली थी। वर्तमान में भारतीय कला के इतिहास में इसे सर्वोत्तम शिल्पकृतियों में गिना जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित