, Jan. 27 -- मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अररिया संग्राम स्थित पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया तथा वहां लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी ली। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री श्री कुमार ने ग्राम न्यायालय, ग्राम सभा कक्ष, पंचायत ज्ञान केंद्र (पुस्तकालय) का जायजा लिया। अधिकारियों ने श्री कुमार को बताया कि इस पंचायत ज्ञान केंद्र में अररिया संग्राम तथा आसपास के बच्चे आकर पढ़ाई करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अररिया संग्राम स्थित नवनिर्मित 'जीविका भवन' का लोकार्पण किया एवं जीविका भवन की चाबी जीविका दीदियों को प्रदान किया। उन्होंने लोकार्पण के बाद नवनिर्मित जीविका भवन के समक्ष जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार ने 26312 स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से 301 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक तथा सतत् जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत 507 लाभार्थियों को दो करोड़ 53 लाख रुपये का सांकेतिक चेक लाभार्थियों को प्रदान किया। उन्होंने ग्राम पंचायत अररिया संग्राम के वार्ड संख्या-13 में दुर्गा मंदिर के निकट स्थित पोखर के सौंदर्गीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने जायजा के क्रम में पोखर में मछली का जीरा छोड़ा।
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस तालाब के चारों तरफ सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं। इस तालाब का अच्छे ढंग से सौंदर्गीकरण का कार्य कराया गया है लेकिन इसके दो तरफ ही सीढ़ी घाट का निर्माण किया गया है। चारों तरफ सीढ़ीनुमा घाट बन जाने से लोगों को छठ पूजा आदि में सहुलियत होगी। उन्होंने अररिया संग्राम स्थित कार्यक्रम स्थल के समीप विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइ साइकिल की चाबी, मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, बिहार राज्य प्रवासीय मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा (संशोधन) योजना, देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना आदि का सांकेतिक चेक, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत वाहन की चाबी लाभुकों को प्रदान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित