जशपुर , नवंबर 25 -- छत्तीसगए में जशपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क पर एक और बड़ा प्रहार करते हुए हरियाणा से कुख्यात तस्कर कर्ण उर्फ बाबू शर्मा (38) को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से पंजाब, चंडीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब को बिहार तक पहुंचाने वाले तस्करी गिरोह का एक अहम सदस्य माना जा रहा था। पुलिस को यह सफलता डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन की बारीकी से की गई जांच के बाद मिली, जिसने आरोपी की लोकेशन व पहचान को स्पष्ट किया।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक,जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तस्करी में प्रयुक्त ट्रकों में रास्ते में भरवाए गए डीजल का भुगतान हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी कर्ण शर्मा द्वारा किया जाता था। सिटी कोतवाली क्षेत्र में अगस्त माह में पकड़े गए एक ट्रक के चालक के मोबाइल डेटा ने इस पूरे नेटवर्क का सुराग दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम हरियाणा रवाना हुई और आरोपी को ग्राम थानेसर से हिरासत में लेकर जशपुर लाई गई।

एसएसपी सिंह ने कहा, "मामले में कई महत्वपूर्ण लिंक मिले हैं। जांच एंड-टू-एंड की जा रही है और जल्द ही तस्करी सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी होगी।"पुलिस पूछताछ में कर्ण ने स्वीकार किया कि वह पूर्व में सोनीपत के एक शराब दुकान में सेल्समैन था, जहां उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जो बाद में तस्करी नेटवर्क से जुड़ा पाया गया। ठेका बंद होने के बाद वह ऑनलाइन लेनदेन करने लगा और इसी दौरान यह व्यक्ति उसे पेट्रोल पंपों के क्यूआर कोड भेजकर तस्करी में प्रयुक्त ट्रकों के डीजल की ऑनलाइन पेमेंट करवाता था। कमीशन के बदले वह नियमित रूप से भुगतान करता रहा।

जशपुर पुलिस इससे पहले फरवरी से अक्टूबर के बीच चार ट्रकों को पकड़ चुकी है, जिनसे कुल 24,440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (2734 कार्टून) जप्त की गई थी। इन मामलों में पहले ही पांच आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने इन सभी प्रकरणों में आबकारी एक्ट की धारा 34(1) और 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई है।

सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख व सायबर सेल की टीम ने आरोपी की ट्रैकिंग और गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कर्ण शर्मा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित