कोडरमा , नवम्बर 10 -- झारखंड के कोडरमा जिले के मेघातरी चेक पोस्ट पर सोमवार सुबह पुलिस ने शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया।
कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कर्रवाई हुई है।
श्री सिंह को सूचना मिली थी कि कोडरमा की ओर से बिहार शराब से भरा ट्रक (बीआर 56 जी 4297) जा रहा है जिसे बिहार चुनाव में खपाने की तैयारी है। जिसके बाद कोडरमा एसपी के द्वारा गठित टीम ने मेघातरी चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान उक्त वाहन को देखा गया, ट्रक की जांच हुई तो ट्रक मे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया।
उक्त वाहन को जब्त करते हुए चालक को हिरासत मे लेकर कोडरमा थाना लाया गया। एसपी श्री सिंह ने बताया कि यह कर्रवाई बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हुई है। कल कोडरमा से सटे बिहार के इलाके मे वोट डाले जायेंगे। ऐसे मे कोडरमा पुलिस द्वारा भारी मात्रा मे शराब जब्त करना बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
इस मामले में एसपी अनुदीप सिंह ने सोमवार शाम प्रेस वार्ता में बताया कि ट्रक से कुल 279 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब का अनुमानित मूल्य करीब 16 लाख 50 हजार रूपये है।
मौके पर ट्रक चालक शिशुरंजन उर्फ सोनु (उम्र 24 वर्ष, पिता उपेन्द्र प्रसाद, साकिन मानपूर, थाना सारे, जिला नालंदा) से पूछताछ के उपरांत वह संतोषजनक कागजात या लाईसेंस प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। उसके बाद वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता का पता कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान, सअनि पटवारी हांसदा, तिलैया थाना एवं मेघातरी चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त बल के जवान थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित