रायपुर, सितंबर 30 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के भारतीय प्रशासनिक सेवा 11 (आईएएस) के 11 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।

इन अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक तीन अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें चुनाव की रणनीति और व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में शामिल होने वाले आईएएस अधिकारियों में शम्मी आबिदी, भीम सिंह, शिखा राजपूत तिवारी, धर्मेश कुमार साहू, पदुम सिंह अल्मा, सारांश मित्तर, पुष्पेंद्र कुमार मीना, तारण प्रकाश सिन्हा, विनीत नंदनवार और ऋतुराज रघुवंशी शामिल हैं।

साथ ही, आईपीएस अधिकारियों डी. रविशंकर और गिरिजा शंकर जयसवाल भी इस बैठक में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित