पटना , नवंबर 11 -- बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 67.14 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे से 122 विधानसभा क्षेत्र के 45399 मतदान केंद्रों पर जारी मतदान में शाम बजे तक 67.14 प्रतिशत वोट पड़े हैं। किशनगंज जिले में सबसे अधिक 76.26 प्रतिशत जबकि नवादा जिले में सबसे कम 57.11 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।
पश्चिम चंपारण जिले में 69.02 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण जिले में 69.31 प्रतिशत, शिवहर जिले में 67.31 प्रतिशत, सीतामढ़ी जिले में 65.29 प्रतिशत, मधुबनी जिले में 61.79 प्रतिशत,सुपौल जिले में 70.69 प्रतिशत, अररिया जिले में 67.79 प्रतिशत, पूर्णिया जिले में 73.79 प्रतिशत, कटिहार जिले में 75.23 प्रतिशत, भागलपुर जिले में 66.03 प्रतिशत, बांका जिले में 68.91 प्रतिशत, कैमूर जिले में 67.22 प्रतिशत, रोहतास जिले में 60.69 प्रतिशत, अरवल जिले में 63.06 प्रतिशत, जहानाबाद जिले में 64.36 प्रतिशत, औरंगाबाद जिले में 64.48 प्रतिशत, गया जिले में 67.50 प्रतिशत और जमुई जिले में 67.81 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित