पटना , अक्टूबर 12 -- दिल्ली के चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तथा कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने रविवार को यहां कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत निश्चित है और प्रदेश का व्यापारी समाज उनके उम्मीदवारों को पूरा समर्थन देगा।

श्री खंडेलवाल ने आज यहां 'कैट' के सौजन्य से आयोजित "बिहार व्यापारी सम्मेलन" में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार विकास, सुशासन और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रह है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रहे विकास और प्रगति की वजह से आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में राजग की प्रचंड जीत निश्चित है।

भाजपा सांसद ने बताया कि इस सम्मेलन में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमे प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश के व्यापारी समुदाय की तरफ से राजग को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की गई। बिहार में लगभग नौ लाख से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं, जो लगभग 20 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं लाखों अन्य लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में राज्य में विकास, स्थिरता और सुशासन को आगे बढ़ाने के लिए राजग उम्मीदवारों का समर्थन देने की बात कही गई है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासोन्मुख नीतियों के कारण पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि चाहे सड़क और पुल निर्माण हो, बिजली और जलापूर्ति की उपलब्धता, डिजिटल कनेक्टिविटी, कृषि और औद्योगिक ढांचे का विस्तार हो या शिक्षा तथा स्वास्थ्य की बेहतरी, हर मोर्चे पर बिहार में अभूतपूर्व परिवर्तन देखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बिहार को केंद्र सरकार की योजनाओं के केंद्र में रखा है। गरीब कल्याण, किसान सम्मान, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा लोन, डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं का लाभ बिहार के हर वर्ग तक पहुँचा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त नीतियों ने आज बिहार को "विकास और अवसरों के राज्य" के रूप में स्थापित किया है।

'कैट' के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि व्यापारी समाज के दृष्टिकोण से देखें तो राजग सरकार ने व्यवसायिक माहौल को पूरी तरह बदल दिया है। पहले जहां व्यापारियों को प्रशासनिक परेशानियों, भ्रष्टाचार और अनिश्चित नीतियों का सामना करना पड़ता था, वहीं आज माहौल पारदर्शी, स्थिर और सहयोगी बन गया है। एकल विंडो क्लीयरेंस, उद्योग नीतियों में सुधार, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का सरलीकरण और व्यापारिक ढांचे में डिजिटल बदलाव ने कारोबार को नई ऊंचाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित