सागर , अक्टूबर 31 -- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने आज कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव मे जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर (पीके) दर्शक की भूमिका में हैं।
श्री ठाकुर सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव में राजग और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। पीके की आम लोगों मे कोई राजनीतिक साख नहीं है।
उन्होंने कहा कि पीके का राजनीतिक दृष्टिकोण साफ नहीं है। विभिन्न राजनीतिक दलों के सलाहकार और बिहार के राजनैतिक दल के प्रमुख पदाधिकारी रहे पीके बिहार चुनाव मे कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित