जयपुर , अक्टूबर 07 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डा सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार चुनाव में विपक्ष में पारिवारिक कलह और नेतृत्व का अभाव बताते हुए कहा है कि हालिया जनमत सर्वेक्षणों में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को स्पष्ट बढ़त मिल रही है और जब यह सर्वे वास्तविक परिणामों में बदलेंगे तो एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा।

डा त्रिवेदी मंगवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण सामंजस्य और स्थिरता के साथ कार्य कर रहा हैं वहीं विपक्ष में पारिवारिक कलह और नेतृत्व का अभाव साफ़ नजर आता है। बिहार की जनता के बीच एक तरफ है वो इंडी गठबंधन है जो अंतर विरोधों से भरा हुआ गठबंधन है, पार्टियों के अंदर अंतर विरोध और पार्टी का नेतृत्व करने वाले परिवार के अंदर अंतर विरोध, वहीं दूसरी ओर एनडीए का गठबंधन केंद्र में श्री मोदी और बिहार में श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुत ही सहज और सरलता के साथ चलने वाला गठबंधन है।

उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "जो खुद को सीएम समझते हैं, उनके पास सीएम बनने की क्षमता नहीं है और जो खुद को पीएम इन वेटिंग कहते हैं, वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी स्पष्ट नहीं कर पाते कि उनका नेता कौन है। डा त्रिवेदी ने कहा कि यदि भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो पूर्वी भारत को विकास की मुख्यधारा में लाना आवश्यक है और इसके लिए एक मज़बूत, स्थिर और दूरदर्शी नेतृत्व आवश्यक है जो कि श्री मोदी के रूप में देश के पास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित