वाराणसी , नवंबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में मिल रहे रुझानों के बाद शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ संभावित जीत की खुशियां मना रहे हैं।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से कोटि-कोटि अभिवादन और शुभकामनाएं है।
गीता मंदिर के पास आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत के मिल रहे रुझानों को देखते हुए जमकर उत्सव मनाया। मार्गों पर ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते पुष्पवर्षा की गई। भाजपा और सहयोगी दलों के प्रत्याशी विपक्षियों से आगे चल रहे हैं। भाजपा का झंडा लहराते हुए 'जय श्री राम' के उद्घोष गूंज रहे हैं। पटाखे भी छोड़े जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर बिहार में देखने को मिल रही है।
साथ ही नीतीश कुमार ने जिस तरह बिहार के विकास के रथ को आगे बढ़ाया, जनता उनके रथ पर सवार होकर इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। कहीं-कहीं काशी में बुलडोजर के साथ भी लोगों ने जश्न मनाया और कहा कि बिहार के विकास के लिए आज से एक नया अध्याय शुरू होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित