पटना , अक्टूबर 23 -- तमाम अतकलो पर विराम लगाते हुए महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने गठबंधन की तरफ से आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आज यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया। इस घोषणा के समयघटक दलों के प्रमुख नेता भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) के दीपंकर भट्टाचार्य, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के ललन चौधरी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश सहनी उपस्थित थे। वीआईपी) के मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया। श्री गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि उपमुख्यमंत्री पद के लिए और भी नाम सामने आ सकता है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने घोषणा करते हुए कहा कि यह फैसला पार्टी के शीर्ष नेताओं राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे के साथ अन्य घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने मिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था और महज कुछ हजार वोटों के अंतर से सरकार बनाने का मौका गंवा दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित