पटना, नवंबर 15 -- जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने शनिवार को कहा कि बिहार चुनाव के दौरान आखिरी क्षणों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जंगलराज की आहट से घबड़ा कर उनके वोटर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ चले गए।

श्री सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में जनसुराज के खराब प्रदर्शन पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अंदरूनी रिपोर्ट के अनुसार उनकी पार्टी को करीब 15 प्रतिशत मत मिलने की संभावना थी, लेकिन एनडीए ने अपने प्रचार के दौरान बिहार में 'जंगलराज' लौट आने का इतना खौफ जनता को दिखा दिया कि बड़ी संख्या में जनसुराज के मतदाता भी उनके समर्थन में चले गए।उन्होंने कहा जनसुराज को उतने भी मत नही मिले जितने उनके सक्रिय सदस्य थे।

जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव में जीत पर एनडीए को बधाई दी और कहा को यदि सरकार अपने काम के बल पर लौटी होती तो उन्हें मुबारकबाद देने में और भी ख़ुशी होती। उन्होंने कहा कि सरकार ने करीब 40 हजार करोड़ जनता के पैसे का दुरूपयोग इस चुनाव में किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के ठीक पहले करोड़ो महिलाओं के खाते में दस हजार भेज कर गलत ढंग से वोट बटोरने की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि विश्वबैंक से लिए गए ऋण से भी निकल कर करीब 14 हजार करोड़ इस चुनाव में खर्च किये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित