चंडीगढ़ , नवंबर 14 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा है कि बिहार का चुनाव पूरे देश के लिए एक बड़ा संदेश है।
उन्होंने कहा कि देश अब झूठे वादों पर नहीं, बल्कि काम और विकास पर भरोसा करता है।
श्री विज ने कहा कि बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को जड़ों से खत्म कर दिया और कट्टरवाद की राजनीति को भी पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीति पर भरोसा जताया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बिहार चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वच्छ छवि ने अहम भूमिका निभायी। विपक्ष द्वारा चुनाव परिणामों को नयी व्याख्या देने पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित