नयी दिल्ली , नवंबर 15 -- कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों को अभूतपूर्व, अविश्वनीय और संदिग्ध बताते हुए कहा है कि इस बारे में डाटा एकत्र कर सभी पहलुओं की गहनता और ठोस सबूतों के साथ व्यापक पड़ताल की जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर शनिवार को इस बारे में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम एकपक्षीय रहे हैं और इसे देखते हुए सवाल उठने लाजमी हैं। उनका कहना था कि चुनाव परिणामों को लेकर गहन पड़ताल की आवश्यकता है इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच होगी और इससे जुड़े काम दो सप्ताह के भीरत शुरु कर दिए जाएंगे।
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनावी इतिहास में कभी इस तरह की स्थिति नहीं बनी है। बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम अविश्वसनीय है इसलिए इसके डाटा का विश्लेषण जरूरी हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित