पटना , नवंबर 14 -- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की भारी जीत के रुझानों के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही आ रहे हैं।

श्री झा ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी नेता चुनाव प्रचार के दौरान भारी बहुमत की भविष्यवाणी कर रहे थे, जो साबित हो रहे हैं।

जदयू के नेता ने कहा कि नीतीश सरकार के अच्छे प्रदर्शन की वजह से जनता को सत्ता से किसी को कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार से जनता को यदि कुछ शिकायतें हों भी तो लोगों को पूरा विश्वास है कि उन समस्यायों का समाधान भी श्री कुमार ही निकाल सकते हैं।

श्री झा ने कहा कि महागठबंधन के नेता बिहार और देश में नेपाल जैसे हालात पैदा होने की धमकी दे रहे हैं, जो लोगों को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने महागठबंधन, खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं का असली चेहरा पहचान लिया है।

चुनाव आयोग की ओर से प्राप्त ताज़ा रुझानों के अनुसार, एनडीए 197 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 41 सीटों पर आगे चल रहा है। बिहार विधानसभा में कुल 243 सदस्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित