औरंगाबाद/भभुआ, नवंबर 07 -- प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने शुक्रवार को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि पहले चरण में हुए करीब 65 प्रतिशत मतदान और उसमे महिलाओं तथा युवाओं की भारी भागीदारी बता रही है कि लोग प्रदेश में जंगलराज की वापसी नहीं चाहते हैं ।

श्री मोदी ने औरंगाबाद में आयोजित एक चुनावी जनसभा में कहा कि सूर्य देव की इस पावन भूमि को नमस्कार और उपस्थित सभी नागरिकों का अभिनंदन करता हूं । उन्होंने कहा कि औरंगाबाद त्याग और बलिदान की भूमि है और इस मिट्टी ने अनुग्रह बाबू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी इसी इलाके से थे, जो बताता है कि यहां के लोग कितने मेहनती होते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में पहले चरण का मतदान सम्पन्न हुआ और जनता के उत्साह ने पिछले सारे कीर्तिमान तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के इतिहास का यह अब तक का सबसे ज्यादा प्रतिशत भागीदारी वाला मतदान है । उन्होंने कहा कि इस रिकार्ड मतदान का श्रेय बिहार की माताओं, बहनों और युवा वर्ग को जाता है। उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के झूठे वादों पर नहीं, बल्कि विकास के मॉडल पर मतदान किया है और विपक्ष के झूठ के पिटारे को खारिज कर दिया है । उन्होंने कहा कि बिहार का मतदाता नरेंद्र और नीतीश के 'ट्रैक रिकॉर्ड' पर मतदान कर रहा है और पहले चरण का मतदान बता रहा ही कि प्रदेश में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बन रही है। उन्होंने ने कहा कि मतदान के प्रति लोगों का उत्साह साफ बता रहा है कि लोग किसी भी सूरत में जंगलराज की वापसी नहीं चाहते हैं ।

श्री मोदी ने कहा कि उन्हें बिहार के समर्थवान लोगों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि बिहार के पास मां गंगा का आशीर्वाद है, यहां की भूमि उपजाऊ है, यहां के लोग बहुत परिश्रमी है और बिहार को आगे बढ़ने का संकल्प सच हो सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बिहार ने 2005 में नीतीश कुमार को अवसर दिया था,उसके पहले 15 सालों तक राजद और कांग्रेस की जंगलराज की सरकार थी और उसके बाद भी नौ वर्षों तक केंद्र में राजद-कांग्रेस की ही सरकार थी जो बिहार का विकास नही होने देना चाहती थी। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में एनडीए की सरकार आई तो केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार ने बिहार के विकास पर ध्यान देना शुरू किया और पुराने कार्यकाल के मुकाबले तीन गुणा खर्च करते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढाया। उन्होंने कहा को आज बिहार में सडकें, रेलवे ट्रैक, नए अस्पताल, नए कॉलेज बन रहे है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव से पहले एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए कई संकल्प लिए हैं, जिसमें बताया गया है कि बिहार को कैसे विकसित राज्य बनाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित