नयी दिल्ली , नवंबर 07 -- चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद किसी भी सीट पर पुनर्मतदान की अनुशंसा नहीं की है। यह जानकारी चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी।

चुनाव आयोग के अनुसार जांच के बाद, किसी भी मतदान केंद्र पर कोई विसंगति/कदाचार नहीं पाया गया और बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुनर्मतदान की सिफारिश नहीं की गई। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई और जांच के बाद, फॉर्म 17ए और संबंधित सामग्री को आरओ की मुहर लगाकर पुनः सील कर दिया गया।

ज्ञात रहे कि आयोग चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने और मतदान केंद्रों पर सूक्ष्म गड़बड़ियों का पता लगाने तथा आवश्यकता पड़ने पर पुनर्मतदान की अनुशंसा करने के लिए फॉर्म 17ए (मतदाता रजिस्टर) और मतदान दिवस के अन्य दस्तावेजों की चुनाव पश्चात जांच के संबंध में समेकित निर्देश जारी किया था। इस संबंध में सभी उम्मीदवारों को जांच की तिथि, समय और स्थान के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित