नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शामिल 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रैंडम (आकस्मिक) तरीके से ईवीएम-वीवीपीएटी आवंटित करने का काम पूरा किया ।
इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार 11 अक्टूबर को प्रथम चरण के चुनाव के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) ने प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) में ईवीएम-वीवीपीएटी इकाइयों की प्रथम जांच करायी थी । इस तरह उस दिन रैंडम तरीके से इनके आवंटन का पहला प्रयोग पूरा किया था।
उसके बाद इन मशीनों के बूथवार रैंडम आवंटन का काम राजनीतिक दलों के एजेंटों की निगरानी में किया गया है। पहले चरण में जिन सीटों पर छह नवंबर को मतदान होना है वे 18 जिलों में फैली हैं। वहां 45,336 मतदान केंद्रों में कुल 54,311 बैलट यूनिट (बीयू), 54,311 नियंत्रण यूनिट (सीयू) और 58,123 वीवीपीएटी इकाइयों का प्रयोग किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित