पटना , अक्टूबर 04 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को कौशल दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राज्य में युवाओं के लिये किये जा रहे कार्यों को लेकर विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि इन पहलों से राज्य के नौजवानों को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने बताया कि अभी दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 19 नये केंद्रीय विद्यालय की सौगात दी है। इसके साथ ही पटना विश्वविद्यालय में 100 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत भी की जा रही है। बीपी मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय (छपरा) और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय को भी केंद्र सरकार की ओर से राशि उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एनआईटी, बिहटा के लिये लगभग 500 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जो तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को और मजबूती देगा।
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की युवाओं के लिये की जा रही पहलों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि 'सात निश्चय पार्ट-2' के तहत इंटर और स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को हर महीने 1,000 रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया गया है, जिससे लगभग 25 लाख छात्र- छात्राओं को फायदा मिलेगा। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 4 लाख रुपये तक की राशि बिना ब्याज के दी जा रही है, जिससे लाखों युवाओं को उच्च शिक्षा की राह आसान हुई है।
इसके अलावा युवा अधिवक्ताओं को भी सरकार प्रोत्साहन दे रही है। पहली बार पंजीकृत होने वाले अधिवक्ताओं को 5,000 रुपये प्रतिमाह की सहायता तीन वर्षों तक दी जायेगी। राज्य में युवाओं के कौशल विकास के लिये 'जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विकास विश्वविद्यालय' की स्थापना का निर्णय भी लिया गया है।
सरकारी नौकरियों की बात करते हुये उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005 से 2020 के बीच आठ लाख युवाओं को रोजगार मिला है, जबकि 2020 से 2025 के बीच अब तक 10.5 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। अब यह लक्ष्य बढ़ाकर 12 लाख करने का निर्णय लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित