पटना , अक्टूबर 17 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि महागठबंधन बिहार को मंगलराज से जंगलराज ओर ले जाना चाहता है।

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुरने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बेतिया एवं रक्सौल में पार्टी के प्रत्याशियों की नामांकन सभा में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उनका महागठबंधन बिहार में मंगलराज से जंगलराज की वापसी चाहता है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब भी राजद की सरकार आई अपने साथ सिर्फ़ तबाही लाई।

श्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने पिछले दो दशकों में बिहार में सुशासन एवं जनकल्याण का कम किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार को पुनः बर्बादी की ओर ले जाना चाहते हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या जनता बिहार को वापस उसी खौफनाक लालटेन युग में ले जाने की इजाजत दे सकती हैं, जहां बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी, नर संहारों का दौर चला करता था, अपहरण और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त था। जंगलराज के जमाने में जब बिहार में बिजली देखने को नही मिलती थी, चारो तरफ अंधकार ही अंधकार था। शिक्षा व्यवस्था लचर थी, उद्योग धंधे, व्यापार सब चौपट था। अँधेरेगर्दी और दहशतगर्दी ही राजद की पहचान थी।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज राजद के लोग बिहार के युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन हड़पने वाले लोग रोजगार क्या देंगे। उन्होंने कहा कि लालू के परिवार ने बिहार की तीन पीढ़ियों को बर्बाद किया और प्रदेश को को वर्षों पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा कि यदि बिहार को बचाना है तो मतदाताओं को राजद जैसे अराजक और कांग्रेस जैसी भ्रष्ट पार्टियो से बिहार को बचाना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित