पटना , नवंबर 6 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव प्रदेश के भविष्य निर्माण का है।
श्री कुमार ने जमुई जिले के झाझा स्थित चांदमारी मैदान में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार आने के बाद राज्य में बिना किसी भेदभाव के हर तबके का विकास हुआ और आज भी निरंतर विकास के कार्य जारी हैं।
श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया , जिससे अब आम उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं देना पड़ता है। सड़क , स्वास्थ्य , शिक्षा और पेयजल सहित तमाम आधारभूत संरचनाओं में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के विकास कार्य राजद सरकार के कार्यकाल में कभी नहीं हुए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का भी बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने मंच से जनता से अपील की कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी दामोदर रावत को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार ने विकास की नई रफ्तार पकड़ी है , जिसे राज्य की जनता भली-भांति समझ चुकी है।उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।
श्री कुमार ने अपने भाषण में कहा कि इस बार वोट विकास के नाम पर दें और जिन्होंने पहले काम नहीं किया उन्हें वोट मत दीजिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में सड़क , स्कूल , बिजली , अस्पताल और महिलाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। हर घर बिजली पहुंचाई , गांव-गांव तक सड़कें बनाई और शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाया। उन्होंने कहा कि पहले बिहार की जो हालत थी , वह सबको मालूम है , अब राज्य बदला है।
श्री कुमार ने 2005 से पहले की सरकारों से तुलना करते हुए कहा कि उस दौर में बिहार अंधेरे में था। आज स्थिति बदल चुकी है। हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा है और जनता का सहयोग मिला तो विकास की यह रफ्तार और तेज होगी। उन्होंने कहा कि जनता के अपार समर्थन के लिए आभार जताता हूं। बिहार की विकास यात्रा जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि फिर एनडीए की सरकार बनेगी तो अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव बिहार के भविष्य निर्माण के लिए है। उन्होंने जनता से अपील की कि किस के बहकावे में आये बिना एनडीए उम्मीदवार को वोट देकर प्रदेश में प्रगतिशील सरकर बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हिंदू-मुस्लिम झगड़े को खत्म किया। कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई। अब मंदिरों की भी घेराबंदी की जा रही है।अच्छी सड़कों के कारण पांच घंटे में पटना या बनारस की दूरी नापी जा रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दस हजार रुपए दिए गए हैं। व्यापार में आगे बढ़ने वाली महिलाओं को सरकार दो लाख और मदद देगी। जमुई में मेडिकल कॉलेज , इंजीनियरिंग कॉलेज , पॉलिटेक्निक कॉलेज , आईटीआई आदि शैक्षणिक संस्थाओं का निर्माण कराया गया है । बरनार जलाशय योजना और नागी-नकटी जलाशय योजना का जीर्णोद्धार कार्य जारी है। गिद्धौर में स्टेडियम निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने अंत में जदयू प्रत्याशी को माला पहनाकर उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
इस कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा तथा जदयू उम्मीदवार दामोदर रावत ने भी भाग लिया और सभा को संबोधित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित