मोतिहारी , जनवरी 25 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला सम्मान (बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड) देकर सम्मानित किया है।

इस सम्मान के लिए भारत निर्वाचन आयोग देशभर में सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन प्रबंधन करने वाले जिले का चयन करता है, जिसे भारत के राष्ट्रपति सम्मानित करते हैं।

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्वी चंपारण जिले का चयन को भारत निर्वाचन आयोग ने सर्वश्रेष्ठ 'निर्वाचन जिला पुरस्कार' (बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड) के लिए किया था। गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने यह सम्मान पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्री जोरवाल को प्रदान किया।

सम्मान पाने के बाद जिलाधिकारी ने "यूनीवार्ता" को बताया कि "यह उपलब्धि जिले के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मतदाताओं एवं आम जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।"उल्लेखनीय है कि पूर्वी चंपारण जिले में विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान स्वचालित जीपीएस आधारित सीएपीएफ तैनाती प्रणाली विकसित की गई, जिसके प्रभावी परिणाम देखने को मिले। इस दौरान जीपीएस विश्लेषण का उपयोग करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर बल आवंटन को अनुकूलित किया गया। इसके अतिरिक्त क्यूआर कोड, नेविगेशन, इंटरैक्टिव बूथ मैपिंग, पूर्व-मुद्रित रजिस्टर और रियल-टाइम डैशबोर्ड सहित व्यापक डिजिटल व्यवस्था का चुनाव में इस्तेमाल कर देशभर में पूर्वी चंपारण ने एक नया मानक स्थापित किया। इन नवाचारों के परिणामस्वरूप निर्बाध और बिना किसी व्यवधान के निर्वाचन संपन्न हुआ तथा शून्य घटनाओं के साथ मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई, जो वर्ष 2020 के 60.28% से बढ़कर वर्ष 2025 में 71.55% तक पहुंच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित