पटना , नवंबर 21 -- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 24 में से 11 मंत्रियों (46 प्रतिशत) ने अपने उपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।

इसके अलावा, नौ मंत्रियों (38 प्रतिशत) पर गंभीर धारा के तहत मुकदमे भी दर्ज हैं।

राजनीतिक दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुल 13 मंत्रियों में से छह के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के आठ मंत्रियों में से एक के ऊपर गंभीर मामला दर्ज है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के एक मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के दो मंत्रियों में से एक मंत्री के खिलाफ गंभीर धारायें जुड़ी हुई हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुल 27 मंत्री होने के बावजूद एडीआर ने सिर्फ 24 मंत्रियों का ही विश्लेषण किया है। एडीआर के अनुसार, जदयू के मंत्री अशोक चौधरी और भाजपा के मंत्री डॉ प्रमोद कुमार नामित मंत्री हैं, इसलिये उन्होंने अपना शपथ-पत्र दाखिल नहीं किया है और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के दीपक प्रकाश किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, इसलिये उनका विश्लेषण रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित