आरा , नवंबर 03 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से सासाराम तक एक नया एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना पर काम शुरू किया है, जिससे पटना से पीरो-सासाराम आने-जाने में मात्र एक-दो घंटे का समय लगे।
श्री चौधरी ने आज भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र स्थित सिकरहट्टा हाई स्कूल के मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी एवं विधायक विशाल प्रशांत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की डबल इंजन सरकार में बिहार की सड़कों का विकास इतना हुआ है कि इमरजेंसी पड़ने पर रात 12 बजे भी पीरो से लोग पटना आ-जा सकते हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजग की सरकार से पहले इलाके में सड़क, पानी एवं सिंचाई की व्यवस्था नहीं थी, गांव में बच्चियां भी स्कूल नहीं जाया करती थी। लेकिन 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में बनी राजग सरकार ने इलाके में सड़क, पानी, सिंचाई की व्यवस्था सुचारू रूप से लागू किया।उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार बनी, तब प्रदेश में आठ हजार किलोमीटर सड़क बनाने का काम हुआ, जिससे विकास को गति मिली। उन्होंने कहा कि पटना से पीरो तक का सफर पांच घंटो की बजाय डेढ़ घंटे में ही पूरा हो जाता है।
श्री चौधरी ने नीतीश कुमार के 20 साल के काम की याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले पटना से गयाजी जाने में चार घंटे का समय लगता था लेकिन अब मात्र डेढ़ घंटे में लोग पटना से गयाजी आवाजाही करते है। पटना से मुजफ्फरपुर मात्र सवा घंटे एवं बक्सर चार घंटे में पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क-बिजली, रेलवे-एयरपोर्ट के विकास के साथ सरकार धार्मिक पर्यटन को भी बढावा दे रही है। सीतामढी में मां सीता के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि लालू यादव की सरकार में बिहार के गांव में बिजली नहीं थी। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में मात्र 17 लाख बिजली उपभोक्ता ही थे। लेकिन नीतीश सरकार में 125 यूनिट बिजली फ्री मिलने के बाद प्रदेश में दो करोड़ 14 लाख उपभोक्ता हो गये है। उन्होंने कहा कि अब ललटेनिया युग खत्म और एलइडी युग शुरू हो गया है।
श्री चौधरी ने बताया कि अब हर बुजुर्ग के अकाउंट में 400 रूपये की जगह 1100 रुपये आते हैं और बीच में कोई पैसे खाने वाला कोई नहीं आता है। पहले की सरकार में पेंशन 100 रुपये थी और उसमें भी बिचौलिए 15-20 रुपये खा आते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित