पटना , जनवरी 08 -- बिहार के वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा कि बिहार कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, तकनीक, उद्योग और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और आगामी पांच वर्षों में इन उपलब्धियों को समेकित कर एक साझा प्लेटफॉर्म पर लाया जायेगा, जिससे विकसित बिहार की नई तस्वीर पूरे देश के सामने प्रस्तुत हो सके।

श्री यादव ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट से पूर्व पुराने सचिवालय में आयोजित बैठक में आज कहा कि आगामी बजट में तकनीक और कम्युनिकेशन पर विशेष फोकस रहेगा।

बैठक में कृषि मंत्री राम कृपाल यादव और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने बजट को लेकर सुझाव दिये। स्वास्थ्य क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजों के उपकरण, भवन मरम्मत, लाइब्रेरी, प्रयोगशालाओं को आधुनिक बनाने और आईजीआईएमएस के बजट में वृद्धि की मांग भी की गई।

कृषि क्षेत्र में आम और पान की खेती की ब्रांडिंग, बाजार सुविधा और आपदा मुआवजा जैसे सुझावों पर कृषि मंत्री श्री यादव ने कृषि बाजारों के आधुनिकीकरण, दलहनी- तिलहनी उत्पादन बढ़ाने, शीतगृह निर्माण, पान आयोग और पान मंडी की स्थापना का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में सब्जी उत्पादन 400 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचाया जायेगा और हर प्रखंड में फूड चेन बनेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि हाईवे, रेल, हवाई अड्डा, तकनीक और उद्योग के विस्तार से बिहार नई अर्थव्यवस्था में प्रवेश कर चुका है। सरकार का लक्ष्य रोजगार सृजन और नये बिहार का निर्माण है। बैठक के अंत में अपर मुख्य सचिव आनंद किशोर ने संस्थाओं और संगठनों से अपने सुझाव ई- मेल या अन्य माध्यमों से भेजने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित