खगड़िया , नवंबर 02 -- ोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि बिहार की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर काम करने वाले तीन-चार अधिकारी चला रहे हैं।
श्री गांधी ने आज यहां चुनावी सभा में मुख्यमंत्री श्री कुमार और केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुये कहा कि नीतीश कुमार तो नाम के मुख्यमंत्री है उन्हें तो रिमोट से श्री मोदी चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार मुख्यमंत्री श्री कुमार नहीं बल्कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आदेश पर काम करने वाले तीन-चार अफसर चला रहे हैं।
श्री गांधी ने नालंदा विश्वविद्यालय की चर्चा करते हुए कहा कि एक समय था जब पूरी दुनियां से लोग बिहार में शिक्षा ग्रहण आते थे। उन्होंने वादा किया कि यदि बिहार और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय जैसा विश्वस्तरीय संस्थान बनाएंगे, जहां दुनिया भर के छात्र पढ़ने आएंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। रोजगार को लेकर प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा बिहार में आज रोजगार नहीं होने से यहां के युवा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अरूणाचल प्रदेश, हरियाणा में जा कर वहां की इंफ्रास्ट्रक्चर, इमारतें, सड़क बनाने का काम करते हैं। बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि यहां के अस्पतालों में लोग जीने नहीं मरने जाते हैं।
श्री गांधी ने कहा कि आज श्री मोदी और श्री नीतीश कुमार कहते है हमने बिहार बदल दिया लेकिन वास्तविकता है कि उन्होंने सभी बिहारियों को मजदूर बना दिया। आज देश के किसी भी राज्य में चले जाओ वहां बिहार के लोग मजदूरी करते मिलेगे। यही बिहार बदला है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में हुनर है सभी मेहनती है, उन्हें साधन मिले तो वे कुछ भी बेहतर कर सकते हैं।
श्री गांधी ने कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह किसी एक जाति या वर्ग की नहीं होगी, बल्कि हर तबके के विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार इस बार बदलाव का प्रतीक बने और समानता, शिक्षा एवं रोजगार के नए युग की शुरुआत करे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित