पटना, सितंबर 25 -- बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने गुरुवार को कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या युवाओं का प्रदेश से पलायन और बेरोज़गारी है।
श्री अहमद ने कहा कि चार करोड़ से ज्यादा लोग नौकरी और रोजगार के लिए बिहार से बाहर पलायन कर चुके हैं और जो नौजवान प्रदेश में हैं उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सिर्फ जुमले सुनती है और भ्रम में रखती है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने जो भी घोषणाएं की उनका धरातल पर कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और पलायन पर सरकार का ध्यान नहीं है और रोजगार सृजन के लिए सरकार के तरफ से कोई पहल नही की जा रही है । उन्होंने कहा कि रोजगार मांगने वाले छात्रों को पुलिसिया लाठी का प्रहार झेलना पड़ रहा है।
श्री अहमद ने कहा कि 20 सालों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार चल रही है,केंद्र और राज्य दोनों जगह राजग की युगलबंदी है,लेकिन इसके बाद भी बिहार में कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं लगी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित