लखनऊ , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार का आगाज करेंगे। बिहार में जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने माता जानकी की पवित्र भूमि को नमन करते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार बिहार विकास यात्रा को आगे बढ़ाती रहेगी।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा " नमस्कार बिहार के बहिनों-बंधुगण। माता जानकी की पावन भूमि एवं भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बिहार में आज दानापुर और सहरसा की जनता-जनार्दन के बीच जाकर संवाद करने का अवसर मिलेगा। यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। बिहार की विकास यात्रा को और अधिक गति, गरिमा और गौरव देने के लिए डबल इंजन की सरकार सतत आगे बढ़ती रहेगी।"गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ की बिहार में चुनावी सभाओं का 16 अक्टूबर से शुरू होंगी। योगी दानापुर विधानसभा सीट और सहरसा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों से संबंधित दो चुनावी सभाओं को गुरुवार को संबोधित करेंगे। दो चरणों वाले चुनावी राज्य बिहार में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में योगी को 25 चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिये भाजपा नेतृत्व ने प्लान किया हुआ है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित