पटना , जनवरी 05 -- बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार की बेटियों के अपमान के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुप रहना हैरान करने वाला है।

श्री राम ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री कुमार और श्री मोदी की इस तरह की चुप्पी से बिहार के लोग बेहद आहत और व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हमेशा महिलाओं के सम्मान और सशक्तीकरण की बात करते रहे हैं, लेकिन इस मामले में उनकी वास्तविकता उजागर हो गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लोगों के दुःख सुख में शामिल होने का वादा किया था , लेकिन जब उन्हीं की पार्टी के नेता ने राज्य की बेटियों का अपमान किया तो उनकी चुप्पी संदेह पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसी अपमान पर मौन हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तराखंड के भाजपा नेता श्री साहू की बात अनैतिक है और ऐसा लगता है कि उनका कोई नैतिक चरित्र नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री साहू ने हाल ही में यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी कि बिहार की लड़कियां 25 हजार रुपये देने पर शादी के लिए उपलब्ध हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि इतनी अपमानजनक टिप्पणी के बावजूद भाजपा नेतृत्व ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित