लखनऊ , नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर जनता को धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आपने एक बार फिर ''जंगलराज'' को लौटने से रोक दिया है। विपक्षी दलों की नीतियाँ कभी भी जनता के हित में नहीं रहीं, जबकि जनता ने विकास, सुरक्षा और स्थिर शासन के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, राष्ट्रहित के प्रति उनके समर्पण और विकासोन्मुख नीतियों की ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व, सुशासन एवं पारदर्शी प्रशासन पर पूर्ण विश्वास रखता है।
डॉ. संजय निषाद ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की प्रभावी रणनीति और दूरगामी राजनीतिक दृष्टि ने एनडीए को और अधिक मजबूत बनाया है। बिहार की यह जीत केवल शुरुआत है, आने वाले समय में बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।
उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय ने किसी भ्रम में आए बिना प्रधानमंत्री मोदी के विकास मॉडल, एनडीए की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा जताया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की मत्स्य योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश ही नहीं, बिहार में भी मछुआ समाज का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित है। इस दौरान उन्होंने मछुआ समाज के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। अंत में उन्होंने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं, मतदाताओं और सहयोगियों को इस ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाई दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित