रायपुर , नवंबर 06 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विकास मॉडल पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि रुझानों से स्पष्ट है कि बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

श्री साय ने बिहार विधानसभा चुनावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने जाति और तुष्टिकरण की राजनीति को नकारकर विकास, सुशासन और स्थिरता को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और मेहनती कार्यकर्ताओं की निष्ठा का परिणाम है।

श्री साय ने कहा, "बिहार की जनता समझदार है। उन्होंने देखा है कि केंद्र और राज्य की राजग सरकारों ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए जो कार्य किए हैं, वही असली विकास है। जनता ने उसी पर मुहर लगाई है।"मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और गठबंधन सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र की सच्ची सफलता है।

इसी दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र में हो रहे डिजिटल परिवर्तन पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में एग्रीस्टैक प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसानों का पंजीयन किया जा रहा है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से किसानों तक पहुँच रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित