नयी दिल्ली , नवम्बर 14 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को विजयी बनाने के लिए बिहार की जनता को बधाई दी है और कहा है कि बिहार की जनता ने राजग के चौतरफा विकास के दृष्टिकोण को चुना है और विपक्ष के झूठे वादों को नकार दिया है।

श्री सचदेवा ने शुक्रवार को यहां बिहार विधानसभा चुनाव के रूझान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददादाताओं से कहा कि बिहार में राजग की महाविजय श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास का द्योतक है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हों, श्री लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान, राजग के सभी दलों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव प्रचार कर इस जीत को महाविजय बना दिया।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राजग के चौतरफा विकास के दृष्टिकोण को चुना है। एक ओर बिहार की महिलाओं ने अपने परिवार के बेहतर भविष्य विकास को चुना है तो शिक्षित और मेहनतकश युवाओं ने दसवीं अनुत्तीर्ण विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को नकार दिया है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि संगठात्मक रूप से पार्टी की ही नहीं, बल्कि राजग की बिसात को सुदृढ कर एक नई दिशा देने में श्री अमित शाह की नीति सफल रही है। चाणक्य के प्रदेश बिहार में एक बार फिर श्री शाह राजनीति के संगठात्मक पहलू को सम्भालने सफल साबित हुए हैं।वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बिहार के पार्टी संगठन को स्फूर्ति देने का महाकौशल भी अद्भुत रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित