नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद आयोजित समारोह में कहा कि प्रदेश की जनता ने जंगलराज को मुंहतोड़ जवाब देते हुये विकास पर मुहर लगायी है।

भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने इसके पहले पार्टी मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के आगमन पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। श्री नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में प्रचंड जीत पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बिहार समेत देश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

श्री नड्डा ने कहा, ''बिहार की जनता ने राजग को प्रचंड जनादेश दिया है, उसके लिए मैं सभी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ सभी सहयोगी दलों की तरफ से प्रदेश की जनता का अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं।''श्री नड्डा ने कहा कि ये नतीजे बताते हैं कि यह राजग की जीत नहीं सुनामी है। इस ऐतिहासिक जीत ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार और देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी पर सभी को अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि इस एकतरफा जीत ने बिहार की जनता ने विकास पर मुहर लगाई है।

श्री नड्डा ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव स्पष्ट रूप से विकास बनाम जंगलराज के बीच मुकाबला था। बिहार की जनता ने जंगलराज को करारा जवाब देते हुये विकास के लिये जनादेश पर मुहर लगायी है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास की राजनीति और डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि विकास के रोडमैप ने बिहार की धरती पर जंगलराज के खिलाफ स्पष्ट संदेश दे दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित