पटना, अक्टूबर 15 -- जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि वह किसी भी विधानसभा सीट पर चुनाव नही लड़ेंगे।

श्री किशोर ने बुधवार को मीडिया में बयान जारी कर कहा कि उनके चुनाव लड़ने से सम्बंधित फैसला पार्टी को करना था और जनसुराज के थिंक टैंक ने फैसला किया है कि लगातार व्यस्तता और सभी सीटों पर समय देने की वजह से उन्हें व्यक्तिगत तौर किसी भी सीट पर चुनाव नही लड़ना है।

जनसुराज के सूत्रधार ने बताया कि सैद्धांतिक तौर पर वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे और इसके लिए राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में जा कर उन्होंने पूर्वाभ्यास भी किया था, लेकिन अंततः पार्टी का फ़ैसला उन्हें स्वीकार करना पड़ा।

श्री किशोर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में चल रहे सीटों के चयन पर विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजग में सभी सत्ता की बंदरबांट के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को ज्यादा सीटें इसलिए चाहिए कि सत्ता में ज्यादा हिस्सेदारी और लूट के अधिकाधिक अवसर हासिल हो।

जनसुराज के सूत्रधार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के तारापुर विधानसभा सीट पर नामांकन के बारे में कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्ट नेताओं और प्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार से जनता को लगातार अवगत करा रही है। उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्ट नेताओ के खिलाफ साफ सुथरे और मजबूत उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे और मुस्तैदी से चुनाव में चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तारापुर सीट पर भी उनका उम्मीदवार श्री चौधरी को कड़ी चुनौती देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित