पटना , नवंबर 24 -- बिहार में कांग्रेस पार्टी ने अनुशासन और संगठनात्मक मर्यादा के उल्लंघन के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुये सात नेताओं को छह वर्ष के लिये प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि संबंधित नेताओं का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया।
समिति के अनुसार, नेताओं ने लगातार पार्टी- प्लेटफ़ॉर्म के बाहर बयानबाज़ी की, सक्षम अधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी की और प्रिंट और सोशल मीडिया में टिकट खरीद- फरोख्त जैसे निराधार और भ्रामक आरोप लगाकर पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।
समिति ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में पार्टी ने पूर्ण पारदर्शिता अपनाई थी और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, जनसंपर्क कार्यक्रम, चुनाव समिति बैठकों और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की समीक्षा के बाद ही उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इसके बावजूद नेताओं के आचरण से संगठन में भ्रम फैलाने की कोशिश हुई।
जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है, उनमें शकीलुर रहमान, राज कुमार राजन, कंचना कुमारी, राज कुमार शर्मा, आदित्य पासवान, कुंदन गुप्ता और रवि गोल्डेन के नाम शामिल हैं।
अनुशासन समिति ने स्पष्ट किया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और लगातार अनुशासनहीनता के चलते यह कठोर कदम उठाना पड़ा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित