दानापुर/लखनऊ , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार का बिगुल फूंक दिया। उन्होंने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश का आत्मिक संबंध ठीक वैसा ही है जैसा प्रभु श्रीराम और माता जानकी का था।

दानापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि आज बिहार में विकास भी है और विरासत भी है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार को अपना परिवार मानकर बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया है। दानापुर विधान सभा क्षेत्र वासियों का उत्साह बता रहा है कि लोकतंत्र की धरती बिहार में पुन: सुशासन का कमल खिलने जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि माँ जानकी की पावन भूमि को कोटि-कोटि नमन एवं इस स्नेह, ऊर्जा और अपार समर्थन के लिए दानापुर की जनता-जनार्दन का हृदय से अभिनंदन।

योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि विकास तो न कांग्रेस के एजेंडे में था, न राजद के एजेंडे में, इनके एजेंडे में तो परिवार कल्याण था। जब कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था, तब यही बिहार उठ खड़ा हुआ था।

उन्होंने कहा कि उसी कांग्रेस की झोली में आज राजद ने अपने को गिरवी रख दिया है। श्रद्धेय जयप्रकाश जी के सपनों पर पानी फेरने का काम ये लोग कर रहे हैं.. आज श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला विराजमान हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब बिहार में लगभग 900 करोड़ की लागत से माँ जानकी का मंदिर बन रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित