पटना , अक्टूबर 21 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि विकास के पथ पर बढ़ता बिहार अब पीछे मुड़ कर देखने वाला नहीं है और इस बार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।

श्री जायसवाल आज मुजफ्फरपुर के रामकृष्ण उच्च विद्यालय, मीनापुर के खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा, औराई से भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद तथा गायघाट से जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह की आशीर्वाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से अपील की कि राजग प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

भाजपा नेता ने कहा कि सभा में आई प्रचंड भीड़ इस बात का संकेत है कि जनता अब एक सशक्त और जिम्मेदार नेतृत्व की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि बिहार नई उड़ान भरने को तैयार है और डबल इंजन की सरकार इस प्रदेश को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

मुजफ्फरपुर के बाद श्री जायसवाल कांटी पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार पुरानी स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि पहले सड़कों में गड्ढे होते थे कि गड्ढों में सड़क, इसका पता नहीं चलता था, लेकिन आज चार घंटे में प्रदेशवासी किसी भी क्षेत्र से राजधानी पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित