पटना , नवंबर 11 -- बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव में पहले चार घंटे यानी 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मंगलवार की सुबह सात बजे से 122 विधानसभा क्षेत्र के 45399 मतदान केंद्रों पर जारी मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोट पड़े हैं । पहले चार घंटे में किशनगंज जिले में सबसे अधिक 34.74 प्रतिशत जबकि नवादा जिले में सबसे कम 29.02 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।

पश्चिम चंपारण जिले में 32.39 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण जिले में 31.16 प्रतिशत, शिवहर जिले में 31.58 प्रतिशत, सीतामढ़ी जिले में 29.81 प्रतिशत, मधुबनी जिले में 28.66 प्रतिशत,सुपौल जिले में 31.69 प्रतिशत, अररिया जिले में 31.88 प्रतिशत, पूर्णिया जिले में 32.94 प्रतिशत, कटिहार जिले में 30.83 प्रतिशत, भागलपुर जिले में 29.08 प्रतिशत, बांका जिले में 32.91 प्रतिशत, कैमूर जिले में 31.98 प्रतिशत, रोहतास जिले में 29.80 प्रतिशत, अरवल जिले में 31.07 प्रतिशत, जहानाबाद जिले में 30.36 प्रतिशत, औरंगाबाद जिले में 32.88 प्रतिशत, और जमुई जिले में 33.69 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है।

जमुई जिले से प्राप्त समाचार के अनुसार 25 साल बाद नक्सल प्रभावित रहे बरहट प्रखंड के चोरमारा गांव में मतदान जारी है। इस ऐतिहासिक मौके पर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र में वर्षों बाद लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए ग्रामीण सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। चोरमारा मतदान केंद्र को जिला प्रशासन ने मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया था, जहां मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके में सख्त पहरा रखा गया है। जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने मतदान की व्यवस्था का निरीक्षण कर शांति और निष्पक्षता से मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया है।

पूर्णिया में बूथ संख्या 89 और किशनगंज में बूथ संख्या 329 पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली, जहां मतदान कुछ देर तक बाधित हुआ, लेकिन शीघ्र ही चुनाव आयोग की विशेष तकनीकी टीम के प्रयास से मतदान फिर से शुरू हो गया।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दूसरे चरण के मतदान पर कहा कि लोगों से अपील है कि जिस प्रकार छह तारीख को मतदान किया, आज उससे भी ज्यादा मतदान राजग के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि राजग से अच्छी सरकार नहीं हो सकती है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपनी पत्नी रेणु हुसैन के साथ सुपौल जिला मुख्यालय स्थित बूथ संख्या 190 पर मतदान किया। शाहनवाज हुसैन ने आम लोगों से ततपरता से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग बिहार में विकास का साथ देंगे और जंगलराज को नहीं आने देंगे।

बिहार सरकार में मंत्री और गया जी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।

बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 286 पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में उत्सव का माहौल है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास की बयार के साथ मतदाता मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर एक बार राजग की सरकार बनाने के लिए मतदाता मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में राजग की सरकार बनने जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित