बैतूल , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के प्रभातपट्टन क्षेत्र के ग्राम बिसनूर (आठनेर रोड) स्थित शिव मंदिर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दो भारी पीतल के घंटे चुरा लिए। ग्रामीणों के अनुसार चोरी हुए घंटों का कुल वजन करीब 32 किलो है, जिनमें एक का वजन 11 किलो और दूसरे का 21 किलो बताया गया है।

मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा कि प्रवेश द्वार से दोनों घंटे गायब हैं। सूचना मिलने पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस चौकी मासोद का अमला मौके पर पहुंचा। आरक्षक शिवराम परते ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रिपोर्ट दर्ज की।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह एक सप्ताह में गांव में हुई दूसरी बड़ी चोरी है। इससे पहले तीन दुकानों में भी चोरी की वारदात हो चुकी है।

लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। साथ ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी मांग उठाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित